Gurugram News Network – साइबर सिटी में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण इसी बात से लग रहा है कि पिछले पांच महीनों में चोरों ने बादशाहपुर की एक ही दुकान को अपना निशाना बनाया हुआ है। हद तो तब हो गई जब एक ही दुकान में चोरों ने एक सप्ताह में दो बार चोरी कर हजारों रुपए के ड्राई फ्रूट चोरी कर लिए। शुक्रवार रात को हुई वारदात में चोरों ने 9 इंच की दीवार को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और ड्राइफ्रूट के कट्टे उठाकर फरार हो गए। इसकी शिकायत बादशाहपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्कवायड को बुलाया और जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि उनकी बादशाहपुर में कादरपुर रोड पर ड्राई फ्रूट की दुकान है। पिछले पांच महीने में उनकी दुकान में छह बार चोरी हो चुकी है। पहले चोरों ने ग्रिल काटकर वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया था, लेकिन आज तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई। अभी पुलिस यह केस सुलझा भी नहीं पाई थी कि चोरों ने शुक्रवार रात को साथ के प्लॉट से आकर उनकी दुकान की दीवार तोड़ दी और दुकान में रखे काजू, बादाम, पिस्ता सहित अन्य ड्राई फ्रूट के कट्टे चोरी कर लिए। शनिवार सुबह जब वह अपनी दुकान पर आए और देखा कि दीवार टूटी हुई है तो उन्होंने दुकान में जांच की तो पाया कि ड्राई फ्रूट के कट्टे गायब हैं। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस की दुकान के बाहर लगे कैमरे में कुछ फुटेज तो आई है, लेकिन उससे कुछ साफ नहीं हो रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले शुक्रवार को भी चोरों ने उनकी दुकान में वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में भी पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर खानापूर्ति कर ली, लेकिन आज तक चोरों को पकड़ने में असफल रही है। यही कारण है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और वह इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। लगातार हो रही चोरियों के बाद बादशाहपुर क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द ही पुलिस ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वह आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे।