Gurugram News Network – रेस्टोरेंट में शराब पीने से कुछ युवकों को रोकना रेस्टोरेंट मालिक को भारी पड़ गया। युवकों ने गुस्से में आकर रेस्टोरेंट संचालक व उसके भाई को बुरी तरह से पीटा और घायल कर दिया। लोगों को एकत्र होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत पीड़ित ने डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के रहने वाले नमित कुमार गौतम ने बताया कि वह डीएलएफ फेज-3 के यू ब्लॉक में रेस्टोरेंट चलाते हैं। 31 अगस्त को वह अपने भाई कार्तिक के साथ रेस्टोरेंट पर मौजूद थे। देर रात करीब 3 बजे प्रवीण पूनिया अपने भाई दीपक पूनिया व तीन अन्य दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में आए। रेस्टोरेंट में बैठकर वह सभी शराब पीने लगे। इस पर उन्होंने शराब पीने से मना कर दिया।
आरोप है कि यह बात उन्हें नागवार गुजरी और वह डंडे लेकर आ गए और उनसे मारपीट करने लगे। जब बीच बचाव में उनका भाई कार्तिक आया तो आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह से पीटा। इस पर वह जान बचाने के लिए रेस्टोरेंट से बाहर भागे, लेकिन आरोपी उन्हें पकड़कर वापस रेस्टोरेंट में ले आए और उन्हें पीटते रहे। मारपीट होते देख कुछ लोग मौके पर एकत्र होने लगे जिसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।