दारू के नशे में छोड़ आया गाड़ी, फिर करा दिया मुकदमा दर्ज
Gurugram News Network- नशा लोगों के दिमाग पर इस कदर हावी होने लगा है कि लोग अपनी सुधबुध खो रहे हैं। ऐसे ही नशे के हालत में एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी को बीच रास्ते में छोड़ दिया। बाद में जब उसे होश आया तो वह थाने में गाड़ी चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराने पहुंच गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-47 से गाड़ी को बरामद कर लिया है। पुलिस को गाड़ी में लैपटॉप, मोबाइल भी सुरक्षित मिले हैं।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि 10 जून को दिल्ली के रहने वाले अमित प्रकाश ने सेक्टर-65 थाने को शिकायत देकर कहा था कि वह 9 जून की रात को गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड सेक्टर-65 में लेक फॉरेस्ट वाइन ठेके पर गया था। यहां उसने गाड़ी शराब खरीदने के दौरान ठेके पर दो हजार रुपए की पेमेंट करनी थी, लेकिन गलती से 20 हजार रुपए की पेमेंट कर दी। 18 हजार रुपए वापस लेने के बाद वह गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा था।
इस दौरान एक अनजान व्यक्ति भी उसके साथ गाड़ी में बैठकर शराब पीने लगा। शराब पीते हुए वह नशे में ही चल दिए और जब सुभाष चौक पहुंचा तो उसे व्यक्ति ने गाड़ी से उतार दिया। जिसके बाद उसकी गाड़ी चोरी हो गई। गाड़ी में उसका मोबाइल, लैपटॉप व 18 हजार रुपए नकद भी थे। मामले में सेक्टर-65 थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को लावारिस हालत से सेक्टर-47 से बरामद किया है। गाड़ी में रखा व्यक्ति का सामान भी सकुशल बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि घटना के समय शिकायतकर्ता को ज्यादा नशा था जिससे उसे घटनाक्रम के बारे ठीक से याद भी नहीं है। मामला संदेहजनक प्रतीत हो रहा है। इस मामले का अनुसंधान जारी है।