ऑस्ट्रेलिया की तर्ज़ पर दिल्ली गुरुग्राम के बीच हवा में चलेंगी डबल डेकर बस
Gurugram News Network – दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर को और आसान बनाने के लिए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा एलान किया है । नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली से गुरुग्राम के बीच हवा में हैंगिंग डबल डेकर बस चलेंगी । इसका ऐलान खुद केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुग्राम में किया । नितिन गडकरी ने गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सोहना रोड़ एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन में बोलते हुए ये कहा ।
नितिन गडकरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कहा कि आप हमें प्रस्ताव बनाकर भेज दीजिए भविष्य में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी के साथ मिलकर दिल्ली से गुरुग्राम के बीच में हवा में तार के जरिए चलने वाली हैंगिंग डबल डेकर बसें चलाई जाएंगी । दरअसल मनोहर लाल ने नितिन गडकरी से अपने संबोधन के दौरान दिल्ली से गुरुग्राम के बीच तार वाली हैंगिंग बसे चलाने का अनुरोध किया जिस पर नितिन गडकरी ने कहा है कि हरियाणा हमें प्रस्ताव बनाकर भेजे ।
इस दौरान नितिन गड़करी ने हरियाणा सरकार से कहा है कि आप दस सालों के लिए बिजली कम दरों पर दे दीजिए और हरियाणा इस पर जीएसटी ना लें तो जल्द ही पीपीपी मॉडल पर दिल्ली गुरुग्राम के बीच तार वाली डबल डेकर बसें चलाने के प्रोजेक्ट पर काम किया जा सकता है ।