जागरूक करने के साथ ही ऑटो चालकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
Gurugram News Network – ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने ऑटो चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अभियान के तहत ऑटो चालकों को जागरूक करने के साथ ही सोमवार को 290 ऑटो चालकों के चालान काटे गए।
डीसीपी ट्रैफिक रविंदर तोमर ने बताया कि शहर में रॉन्ग साइड ड्राइविंग, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, तेज आवाज में गाने बजाने, प्रेशर हॉर्न वाह अलग-अलग तरह के हॉर्न ना बजाने को लेकर ऑटो चालकों व अन्य वाहन चालकों को पिछले कई दिनों से लगातार जागरूक किया जा रहा था। इस जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चालको को केवल चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा था। इसी कड़ी में सोमवार को 0 टोलरेंस के चलाया गया। इस अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को 290 ऑटो चालकों के चालान काटे। इसमें क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाह गलत दिशा में वाहन चलाने समय अन्य ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पाई गई। चालान काटने के साथ ही ऑटो चालको को हिदायत दी गई है कि वह दोबारा ऐसी गलती ना करें। यदि दोबारा ऐसी गलती करते हैं तो उनके ऑटो को जब्त किए जाने जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है।