रविवार को 71 स्थानों पर डोर-टू-डोर लगाई जाएगी वैक्सीन
Gurugram News Network- गुरुग्राम जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत रविवार को जिला में 71 स्थानों पर लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए टीमों ड्यूटी सौंप दी गई है। डोर-टू-डोर अभियान के तहत वैक्सीनेशन स्थानों की सूची देखें।
वैक्सीनेशन कार्य देख रहे गुरुग्राम के उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि टीका लगवाने के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। सभी सेंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीन लगेगी।
रविवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बने 50 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। इन केंद्रों में 46 पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी व 04 केन्द्रों पर कॉवैक्सीन की दूसरी डोज़ के टीके लगाए जाएंगे। वहीं सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनिक में स्पूतनिक वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। केंद्रों की जानकारी के लिए सूची देखें।
जिन नागरिकों को कॉवैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवानी है। उनके लिए जिला में 04 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर दूसरी डोज़ के रूप में दो सौ स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।
शिक्षा व नौकरी के लिए विदेश जाने के लिए चयनित नागरिक सेक्टर 31 पॉलीक्लिनिक में जाकर अपना कोविशील्ड का दूसरा टीका लगवा सकते हैं। इस केंद्र पर वैक्सीन के पचास स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही इस स्वास्थ्य केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। यहां दूसरी डोज़ के रूप में सौ स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।
इसके अतिरिक्त जिन नागरिकों को कोविशील्ड का पहला या दूसरा टीका लगवाना है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगवा सकता है। रविवार को सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के रूप में कुल 14 हजार 650 स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कर केंद्र पर आने वाले लोगों के लिए बादशाहपुर स्थित कम्युनिटी सेंटर त्यागीवाड़ा व बड़ा बिजली घर बादशाहपुर पर 100-100 स्लॉट की अलग से व्यवस्था की गई है।