Gurugram News Network – बादशाहपुर में पहली बार व्यापार मंडल और बादशाहपुर बाजार के व्यापारियों ने पहली बार दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ शामिल हुए । इस मौके पर बादशाहपुर कस्बे के सभी व्यापारी मौजूद रहे । ये समारोह रविवार शाम सोहना रोड़ पर चिनार गार्डन में आयोजित किया गया ।
समारोह में शामिल हुए व्यापारियों ने ओम प्रकाश धनखड़ का माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर स्वागत किया इस मौके पर बादशाहपुर के मौजिज व्यक्ति भी मौजूद रहे । इस दौरान बादशाहपुर बाजार के व्यापारियों द्वारा ओम प्रकाश धनखड़ के सामने मांग रखी गई कि बादशाहपुर का बाजार ऐतिहासिक एवं सबसे पुराना बाजार ऐसे में इस बाजार की अनदेखी ना की जाए और यहां पर जिन सुविधाओं का अभाव है उनको उपलब्ध कराया जाए ।
व्यापारियों ने बीजेपी अध्यक्ष के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा कि चूंकि बादशाहपुर बाजार कई गांवों का बाजार लगता है ऐसे में यहां पर पब्लिक टॉयलेट की व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है जबकि गुरुग्राम नगर निगम का गठन हुए लगभग 12 साल बीत चुके हैं ऐसे में सोहना रोड़ एलिवेटेड फ्लाइओवर बनने के बाद सड़क पर काफी जगह बन गई है तो यहां पर बाजार आने वाले ग्राहकों के लिए पब्लिक टॉयलेट की सुविधा मुहैया कराई जाए ।
इसके अलावा बादशाहपुर में किसी भी प्रकार की पार्किंग की व्यवस्था नहीं है लोगों को मजबूरन सड़कों पर ही गाड़ियां खड़ी करनी पडती है जिसकी वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है और पुलिस भी बाजार आने वाले ग्राहकों को परेशान करती है ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष के मांग की गई है कि बादशाहपुर में पार्किंग की व्यवस्था भी कराई जाए ।
इसके अलावा व्यापारियों ने मंच से साफ कहा कि 2014 से 2019 के बीच जब इस विधानसभा से बीजेपी के विधायक थे तो यहां पर विकास कार्य होते थे लेकिन 2019 के बाद से जब गैर बीजेपी विधायक बने है तब से यहां पर कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं । व्यापारियों की इस मांग पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने आश्वासन दिया है कि व्यापारियों की सभी मांगों को तुरंत पूरा किया जाएगा ।
इस समारोह के आयोजन में बीजेपी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मुकेश यादव जैलदार का अहम योगदान रहा है ।