GD Goenka University कैंपस में विदेशी और भारतीय छात्रों में खूनी झड़प
Gurugram News Network – गुरुग्राम की नामी GD Goenka University का खेल का मैदान विदेशी और भारतीय छात्रों के बीच जंग का मैदान बन गया । घटना शुक्रवार की है जब यूनिवर्सिटी में नाइजीरिया के छात्र फुटबॉल मैच खेल रहे थे उसी दौरान विदेशी और भारतीय छात्रों के बीच झड़प हो गई जिसमें दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें कुछ भारतीय छात्र गंभीर रुप से घायल हुए हैं । ये पहली बार नहीं है जब जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में छात्रों के गुट आपस में भिडे हों । करीब एक महीने पहले भी नाइजीरिया छात्र के कैंपस में नमाज पढने को लेकर दोनों गुटों में झड़प हो चुकी है । पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है ।
दरअसल शुक्रवार शाम करीब साढे पांच बजे नाइजीरिया के छात्र फुटबॉल खेल रहे थे उसी दौरान भारतीय छात्रों के साथ उनकी कुछ बहस हो गई इस दौरान दोनों गुट आपस में भिड़ गए । भारतीय छात्रो की तरफ से घायल दिल्ली सामलका निवासी सुल्तान खान ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर जब वो यूनिवर्सिटी कैंपस में घूम रहा था तो उसी दौरान 4-5 नाइजीरिया मूल के स्टूडेंट्स आए और सुल्तान के साथ गाली गलौच करते हुए उसे पीटने लगे । मारपीट करने वाले नाईजीरिया के खलील, अब्बास, इमानुअल फुटबॉल प्लेयर थे । जब ये सभी सुल्तान को पीट रहे थे तो भारतीय छात्र अधिराज, आदित्य और गुन्नूर बचाने आए तो नाइजीरिया के छात्रों ने इन्हें भी रॉड और डंडो से पीटा जिसमें सभी छात्र घायल हो गए ।
सुल्तान खान ने पुलिस शिकायत में ये भी बताया कि नाईजीरिया के छात्रों ने सुल्तान के सिर में गहरी चोट मारी और जाते जाते जान से मारने की धमकी भी देकर गए हैं । इस शिकायत के आधार पर सोहना सिटी पुलिस थाने में नाईजीरिया छात्रों के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है ।
वहीं दूसरी शिकायत नाइजीरिया के रहने वाले राबियू महमूद ने 15 तारीख को दी जिसमें महमूद ने आरोप लगाया है कि जब वो यूनिवर्सिटी के होस्टल में था तो कुछ स्थानीय लोग आए और विदेशी छात्रों को मारने और चोट पहुंचाने की नियत से हथियार लेकर आए जिससे विदेशी छात्र काफी डर गए और होस्टल के कमरों में कैद हो गए और कुछ छात्र अपनी जान बचाकर कैंपस छोड़कर भाग गए । नाइजीरिया छात्र ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है जिस आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है ।
इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी तो नहीं की है लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । पूरी घटना के बाद नाइजीरिया एंबेसी के अधिकारी भी GD Goenka University पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली । इस दौरान ये भी जानकारी मिली है कि कुछ नाइजीरिया के छात्र यूनिवर्सिटी छोड़कर चले गए हैं । लेकिन ये जानकारी नहीं मिली है कि वो कहां गए हैं ।
इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका ।