खेड़कीदौला टोल प्रबंधन पर कार्रवाई करेगा जिला प्रशासन
Gurugram News Network- खेड़कीदौला टोल प्लाजा प्रबंधन पर अब जल्द ही जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा। परिवहन कमिश्नर के आदेश के बाद खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर जांच की गई थी। जांच के दौरान करीब एक दर्जन अनियमितताएं पाई गई हैं। इसकी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को सौंपी गई है। जिला प्रशासन की तरफ से खेड़कीदौला टोल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जा रहा है।
परिवहन कमिश्नर ने प्रदेश के सभी टोल प्लाजा को जांच करने के मंगलवार को आदेश दिए थे। इन टोल प्लाजा पर पाई गई खामियों की रिपोर्ट तैयार करके विभाग को भेजने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही इन खामियों को दूर कराने के भी निर्देश दिए गए थे। इस पर खेड़कीदौला टोल पर एसडीएम अंकिता चौधरी ने जांच की।
उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर कई खामियां पाई गई हैं। यहां इमरजेंसी लेन का बोर्ड तो लगाया गया है, लेकिन इसे सामान्य लेन में तब्दील किया गया है। इसके अलावा यहां मौजूद एंबुलेंस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर मिला। एंबुलेंस में केवल बेसिक फर्स्ट एड किट मिली। इसके साथ ही एक ही मेडिकल स्टाफ को एंबुलेंस में तैनात किया गया था जबकि नियमानुसार दो स्टाफ का होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि रिपेयर व्हीकल, क्रेन, फायर सेफटी इक्यूपमेंट समेत अन्य खामियां यहां मिली हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला उपायुक्त को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी लेन को तुरंत प्रभाव से खाली कराने के लिए सेक्शन 133 के तहत नोटिस दिया जा रहा है। इसके अलावा एक सामान्य नोटिस जारी कर इन खामियों को दूर करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। नोटिस में टोल प्रबंधन को कारण बताने समेत इन खामियों को निर्धारित समय में दूर करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।