अपराध

बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं है गुरुग्राम पुलिस

Gurugram News Network- सेवा, सुरक्षा व सहयोग का दावा करने वाली गुरुग्राम पुलिस से अब बेटियों की सुरक्षा को दाग लगने लगा है। पुलिसकर्मी ही बेटियों की आबरू को तार-तार करने में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम के सिविल लाइन थाना पुलिस ने दर्ज किया है। सेफ हाउस में पुलिस सुरक्षा में रह रही युवती से हवलदार ने ही छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

 

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से राजस्थान निवासी युवती ने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया है। उसकी शादी एक महीने पहले ही हाईकोर्ट द्वारा रजिस्टर्ड की गई है। उसकी शादी से उसके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य खुश नहीं थे। शादी के बाद उसने गुरुग्राम अदालत में सुरक्षा की गुहार लगाई थी। अदालत ने उसे सुरक्षा प्रदान करते हुए सेफ हाउस भेज दिया। पिछले करीब एक महीने से वह सेफ हाउस में रह रही थी।

 

सेफ हाउस में युवती की सुरक्षा के लिए हवलदार सुरेंद्र को लगाया गया था। आरोप है कि रविवार को जब युवती नहा रही थी तो हवलदार सुरेंद्र उसके बाथरूम में प्रवेश कर गया। इस दौरान उसने एक हाथ में बाल्टी ली हुई थी जबकि दूसरे हाथ से वह मोबाइल में वीडियो बना रहा था। बाथरूम में हवलदार के प्रवेश करते ही युवती ने शोर मचा दिया। इस पर वहां लोग एकत्र होने लगे तो हवलदार मौके से फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस वर्तमान में आरोपी को वेस्ट क्यूआरटी टीम में तैनात था।

 

इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने IPC 354 के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले की जानकारी आला अधिकारियों तक पहुंची तो डीसीपी हेडक्वार्टर आस्था मोदी ने हवलदार को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को जांच में शामिल कर लिया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए न केवल केस की जांच बल्कि हवलदार के खिलाफ शुरू हुई विभागीय जांच को तेजी से किया जाएगा ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker