अपराध
10 रुपए के विवाद में दुकानदार की बेरहमी से की पिटाई
Gurugram News Network- दस रुपये के विवाद में दुकानदार को बेरहमी से पीटने का मामले सामने आया है। भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज़ कर लिया है। पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है। जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही किसी की गिरफ्तारी की जाएगी।
भोंडसी निवासी विकास ने पुलिस को बताया कि वह पानी, कोल्ड ड्रिंक और चिप्स का होलसेल का काम करता है। 15 जून की दोपहर को वह दो पेटी पानी की बोतल और एक पेटी कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई करने के लिए भोंडसी में अशोक पंडित की दुकान पर गया था। सामान देने के बाद रुपए मांगे।
रुपए देने के दौरान दोनों में 10 रुपए को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बाद गया कि दुकानदार ने पहले रुपए देने से इंकार कर दिया और बाद में विकास पर हमला कर दिया। इस दौरान अशोक का बेटा भी मोके पर आ गया और दोनों ने मिलकर विकास को बेरहमी से पीटा। तभी विकास ने अपने घर वालों को फोन कर बुलाया और उसके बाद जान बच पाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।