Gurugram News Network- सरकारी दफ्तरों समेत एक हजार से ज्यादा घरों का बिजली कनेक्शन काटे जाने की दक्षिण हरियाणा बिजली निगम तैयारी कर रहा है। इसके लिए बिजली निगम कार्यालय की तरफ से सूची तैयार की जा रही है। इसमें गुरुग्राम के कई सरकारी विभाग समेत एक हजार से ज्यादा घर व कंपनियां हैं जिनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। कनेक्शन काटने के लिए बिजली निगम द्वारा नोटिस भी दिया जा रहा है।
दरअसल, बिजली उपयोग के बाद बिल भुगतान करने में कई उपभोक्ता परेशानी करते है। कई उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने बिल का भुगतान ही नहीं किया। ऐसे उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए बिजली निगम ने 31 मार्च तक का समय दिया है। इन डिफाल्टरों का बिजली बिल भुगतान न होने पर इनके कनेक्शन को काट दिया जाएगा। ऐसे उपभोक्ताओं की एक सूची बिजली निगम द्वारा तैयार की जा रही है। अधिकारियों की मानें तो बिजली निगम की तरफ से प्रारंभिक सूची में शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, पब्लिक हेल्थ जैसे विभाग शामिल हैं जिन पर लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया है। इन बकाएदारों को अंतिम नोटिस भेजा जा रहा है। 31 मार्च तक बिल भुगतान न होने पर इनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
बिजली निगम के एसई पी के चौहान ने बताया कि जो उपभोक्ता पांच हजार से ज्यादा के बिल के डिफाल्टर हैं उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है। इन्हें बिल भुगतान के लिए कहा जा रहा है। 31 मार्च तक जिन डिफाल्टरों द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया गया उनके खिलाफ अभियान चलाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसमें सरकारी विभाग हों अथवा कोई कंपनी या व्यक्तिगत उपभोक्ता हो। सभी के खिलाफ समान रूप से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।