Gurugram News Network – शहर में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के बावजूद भी जिला नगर योजनाकार विभाग की अवैध कालोनियों पर कार्रवाई जारी है। शनिवार को डीटीपी ने पटौदी की तरफ अपना रुख करते हुए अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 50 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
डीटीपी अमित मंधोलिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि पटौदी क्षेत्र में करीब 1 एकड़ कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही है। इस पर वह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई शुरू कर दी। बारिश होने के बावजूद भी यहां अवैध रूप से बनाए जा रहे मकानों बाउंड्री वाल समेत नीव को भी तोड़ दिया। इसके साथ ही कॉलोनाइजर द्वारा यहां बनाए गए रोड नेटवर्क व डाली गई सीवर लाइन को भी ध्वस्त कर दिया।
किसी प्रकार का विरोध ना हो इसको देखते हुए संबंधित थाना क्षेत्र से 50 पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया गया था। बारिश के बावजूद भी करीब 2 घंटे तक कार्रवाई की गई। डीटीपी का कहना है कि अवैध कालोनियों पर इसी तरह से कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे किसी भी कॉलोनी में अपना आशियाना बनाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि कॉलोनी को जिला नगर योजनाकार विभाग से स्वीकृति मिली हुई हो। अवैध कॉलोनी में आशियाना बनाने के कारण उनकी जमा पूंजी मिट्टी में मिल सकती है।