बेसमेंट में भरा पानी भरने से खिसकी मिट्टी, हादसे का डर
Gurugram News Network – शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अब हादसों को दावत देनी शुरू कर दी है। सिविल लाइन्स एरिया में एक व्यक्ति द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अपने प्लॉट में बेसमेंट निर्माण के लिए खुदाई करा दी। अब बारिश का पानी भरने से यहां मिट्टी खिसकने लगी है। हालात यह हैं कि पास ही गुजरती सड़क के नीचे से मिट्टी खिसक गई है। इसके अलावा बेसमेंट के साथ में बनी इमारत के पास से भी मिट्टी खिसकने लगी है जिससे यहां हादसा होने का डर बना हुआ है। हादसे की संभावना को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत दी गई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। हालात यह है कि सड़क कभी भी धंस सकती है। ऐसे में इस सड़क से वाहनों का आवागमन रोका गया है। बेसमेंट के साथ लगने वाली इमारत में रहने वाले लोगों को बाहर कर दिया गया है ताकि हादसे से सभी को बचाया जा सके। अधिकारियों की मानें तो बेसमेंट की खुदाई से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने होते हैं ताकि आसपास की इमारतों को बेसमेंट की खुदाई व निर्माण के दौरान कोई क्षति न पहुंचे, लेकिन जिस तरह से इस बेसमेंट की खुदाई की गई है उससे साफ लग रहा है कि यह बेसमेंट अवैध रूप से ही खोदा जा रहा था।
हैरत की बात यह है कि शहर के बीचों बीच व व्यस्ततम एरिया में चल रहे इस निर्माण कार्य को रोकने के लिए नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में साफ जाहिर है कि नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी ही अवैध निर्माण को बढ़ावा देने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यदि शहर में बरसात न होती तो यह पोल न खुल पाती। बेसमेंट में भरे पानी के कारण यदि कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मौके पर सिविल डिफेंस की टीम को भी लगाया गया है।
इमारत के मालिक चिराग ने बताया कि उन्होंने गोदाम बनाया हुआ है। पिछले काफी समय से ही प्लॉट के मालिक को बेसमेंट खोदने से पहले सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह नहीं माने। अब उनके गोदाम की दीवार में दरार आ गई है और दीवार गिरने की हालत में आ चुकी है। वहीं प्लॉट मालिक का कहना है कि वह मौके पर तुरंत ही टैंकर भेजकर बेसमेंट से पानी खाली करवा रहे हैं। यदि बेसमेंट के कारण किसी का कोई नुकसान होता है तो वह इस नुकसान को भुगतने के लिए तैयार हैं।