वार्ड के गर्भ में पल रहा डेंगू का लार्वा
Gurugram News Network- डेंगू रोकथाम के लिए जिले में अभियान चलाने वाले स्वास्थ्य विभाग पर इन दिनों दिए तले अंधेरा वाला कहावत चरितार्थ हो रही है। सिविल अस्पताल में बने डेंगू वार्ड के गर्भ में ही मच्छरों का लार्वा पनप रहा है। इसके साथ ही यहां कूड़ा भी फैला हुआ है। वहीं, अस्पताल के बेसमेंट में कई जगह पर कूड़ा गैलरी में फेंका गया है।
शहर में बदलते मौसम में जिले में डेंगू व मलेरिया अपने पांव पसार रहा है। डेंगू से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल के बेसमेंट में डेंगू वार्ड बनाया है जिसमें वर्तमान में 26 मरीज भी भर्ती हैं। इन मरीजों को दवा देने के साथ ही गंदगी की सौगात भी दी जा रही है। डेंगू वार्ड के बाहर ही लापरवाही का आलम भी देखा जा रहा है। वार्ड के बाहर लगे कूड़ेदान से कूड़ा बाहर गिरा हुआ है। इसके साथ ही वार्ड के बाहर ही पानी भरा हुआ है जिसमें मच्छरों का लार्वा पनप रहा है। हैरत की बात यह है कि यहां हर वक्त डॉक्टरों समेत अन्य स्टाफ का आना जाना है, लेकिन किसी ने भी यहां सफाई कराने की जहमत नहीं उठाई। वार्ड के बाहर मरीज के तीमारदार भी मौजूद रहते हैं। इन मच्छरों के कारण उनके भी बीमार होने की संभावना बनी हुई है।
वहीं, बेसमेंट में कई कमरे ऐसे हैं जो खाली हैं। इस स्थान पर किसी का भी आना जाना नहीं है। यहां जिन स्थानों तक डाॅक्टरों व अन्य स्टाफ का आना जाना है वहां तक तो कुछ सफाई हो चुकी है, लेकिन बिना प्रयोग के कमरों व गैलरी में गंदगी पड़ी हुई है। खून से लथपथ कपडे व पैड भी इस हिस्से में पड़े आसानी से देखे जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन स्थान की सफाई किए महीनों बीत गए हैं और अस्पताल प्रबंधन भी इसकी ओर ध्यान तक देना नहीं चाहता है।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष राठी का कहना है कि सफाई कर्मचारियों को लगाकर मौके की सफाई कराई गई है। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सफाई के मामले में कोई कोताही न बरतें। अस्पताल में रोजाना ही अब निरीक्षण किया जाएगा।