Gurugram News Network – ग्राहकों को डिलीवरी करने के लिए वेयरहाउस से मोबाइल लेकर निकले डिलीवरी ब्वॉय के फरार होने का मामला सामने आया है। डिलीवरी ब्वॉय Apple के IPhone सहित कई अन्य कंपनियों के करीब सवा तीन लाख रुपए के मोबाइल लेकर निकला था। शाम तक जब डिलीवरी ब्वॉय वापस हब में नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। उसका मोबाइल भी बंद मिलने पर पुलिस को शिकायत दी गई। डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, रोहित ने बताया कि वह ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सामान डिलीवर करने वाली कंपनी में इंचार्ज हैं। उनकी कंपनी ने सामान डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी ब्वॉय तैनात किए हुए हैं। 11 अक्टूबर को कानपुर के रहने वाले सचिन को ग्राहकों के ऑनलाइन ऑर्डर किए गए मोबाइल डिलीवर करने के लिए दिए गए थे।
इसमें Apple के IPhone सहित कई अन्य कंपनियों के मोबाइल भी शामिल थे जिनकी कीमत सवा तीन लाख रुपए से भी अधिक है। यह मोबाइल ले जाने के बाद सचिन फरार हो गया। न तो उसने यह मोबाइल डिलीवर किए और न ही वापस जमा कराए। इसके बाद से उसने फोन उठाने भी बंद कर दिए। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।