
Gurugram News Network – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की गई। विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर को सेक्टर 37 पार्ट 2 में भारी पुलिसबल की मौजूदगी में कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कब्जाधारियों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने लोगों के विरोध को नही चलने दिया।
HSVP अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने यहां खराब खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए एक दिन का समय मांगा।
इसके अलावा टीम ने विभाग की खाली जमीन पर अवैध रूप से 200, कैंटर, ट्रक, बस अवैध रूप से खड़े कर रखे थे जिन्हे वहां से हटाया गया। इसके साथ ही अवैध रूप से बनी झुग्गियों को भी मिट्टी में मिलाया गया।
मौके पर मौजूद JE सुरेंद्र बब्बर ने कब्जा करने वालों को चेतावनी दी आगे से यहा पर कोई भी अवैध कब्जा व बस, ट्रक खड़ा किया तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की इस जमीन पर कमर्शियल कंपलेक्स बनाना है।
कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता अजमेर सहित JE विजय, राजू, सूरत सिंह पटवारी, संजीव यादव, जसवंत यादव, दयानंद,वीरेंद्र , बलविंदर सहित सर्वे टीम मौजूद रही।