प्रसाद के विवाद में दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर से मारपीट
Gurugram News Network- कार खड़ी करने व प्रसाद खरीदने के विवाद में दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर ने दुकानदारों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि दुकानदार शीतला माता मंदिर के पास बनी पार्किंग में फ्री गाड़ी खड़ी करने को लेकर प्रसाद खरीदने का दबाव बना रहे थे। सेक्टर-5 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर ऋतु ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शीतला माता मंदिर में आई थी। यहां गाड़ी को मंदिर के पास बनी पार्किंग में खड़ा किया। आरोप है कि यहां दुकानदार उन्हें प्रसाद खरीदने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर गाड़ियों को पार्किंग से बाहर निकालने की धमकी देने लगे। आरोप है कि इस विवाद में दुकानदारों ने न केवल उनके बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसके साथ ही उनके व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अभद्रता की। इस दौरान उनकी देवरानी के कानों के झुमके भी गिर गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का मेडिकल कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुकानदार नवीन सैनी समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
उधर, नवीन सैनी ने आरोप लगाया कि महिला ने उनकी पार्किंग में तीन गाड़ियां लगा दी थी। प्रसाद लेने को लेकर बात हुई, लेकिन महिला उन पर दिल्ली पुलिस में होने की धोंस दिखा रही थी। आरोप लगाया कि महिला ने उनके पिता के साथ मारपीट की शुरूआत की थी जिसके बाद विवाद बढ़ गया। पुलिस पर दबाव देकर उन्हीं के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने उनकी शिकायत भी नहीं ली, बल्कि पुलिस ने उन्हें पूरा दिन थाने में बैठाए रखा व उनके मोबाइल भी बंद करा दिए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।