शहर

गुरुग्राम में अब सड़कों पर दौड़ाएं साइकिल, 10 किलोमीटर लंबे ट्रैक की हुई शुरुआत

Gurugram News Network – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को गुरूग्राम में 10 किलोमीटर लम्बे साइकिल ट्रैक का शुभारंभ किया गया। गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-44 जीएमडीए कार्यालय से सुभाष चौक तक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मार्ग के दोनों साईड यह साइकिल ट्रैक विकसित किया गया है।


पानीपत ग्रामीण के विधायक एवं स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा की स्टेट टास्क फोर्स के चेयरमैन महीपाल ढ़ांढ़ा, मेयर मधु आजाद, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीएस कुंडू, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह तथा जिला उपायुक्त अमित खत्री ने फीता काटकर यह साइकिल ट्रैक आमजन को समर्पित किया। इस अवसर पर 10 किलोमीटर लम्बी साइकलोथॉन का भी आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने साइकिल चलाकर फिटनेस एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साइकलोथॉन में सैंकड़ों नागरिकों ने ट्रैक पर साइकिल दौड़ाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से रामधुन तथा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए, जिनसे पूरा वातावरण देशभक्ति से भर गया।

पानीपत ग्रामीण के विधायक महीपाल ढ़ांढ़ा ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी लोगों से स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर एवं बेहतरीन गुरूग्राम बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चंडीगढ़ के बाद गुरूग्राम ऐसा शहर बना है, जहां विशेष साइकिल ट्रैक की स्थापना की गई है। उन्होंने गांधी जी का स्मरण करते हुए कहा कि गांधी जी ने देशवासियों की मनोस्थिति जानने के लिए कई बार पूरे देश का दौरा किया तथा देशवासियों को स्वदेशी अपनाने तथा विदेशी सामानों का बहिष्कार करने के लिए जागरूक किया। इस प्रकार देश में आजादी की अलख जगी तथा 15 अगस्त 1947 को देश गुलामी की बेडिय़ों से आजाद हुआ। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में आज यह पहला साइकिल ट्रैक बना है, आप लोग इसका भरपूर इस्तेमाल करें। इस प्रकार धीरे-धीरे गुरूग्राम में अन्य स्थानों पर भी साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। आप सभी मजबूत बनकर गुरूग्राम को स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर एवं बेहतरीन बनाने में अपना योगदान दें।

गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीएस कुंडू ने कहा कि 22 सितम्बर को वल्र्ड कार फ्री डे के अवसर पर गुरूग्राम में इस वर्ष की पहली साइकलोथॉन का आयोजन किया गया था। उस समय गुरूग्राम में एक विशेष साइकिल ट्रैक बनाने का विचार आया, जिस पर कार्य करते हुए आज यह 10 किलोमीटर लम्बा साइकिल ट्रैक आमजन को समर्पित किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे साइकिल ट्रैक का इस्तेमाल लगातार करते रहें, ताकि यहां पर अतिक्रमण ना होने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे अक्तुबर माह में जीएमडीए के अधिकारी एवं कर्मचारी साइकिल से कार्यालय में आना-जाना करेंगे।

इस मौके पर गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, युवा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव, निगम पार्षद आरएस राठी, धर्मबीर सिंह, कुलदीप यादव, ब्रह्म यादव, अनूप सिंह, कुलदीप बोहरा, महेश दायमा, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह, जिला उपायुक्त अमित खत्री, संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र कुमार, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्रोई, डीएमसी धीरज कुमार, चीफ इंजीनियर रमन शर्मा एवं प्रदीप कुमार, राहगिरी फाऊंडेशन से सारिका पांडा सहित जीएमडीए, नगर निगम गुरूग्राम, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker