IPL पर सट्टा लगाते दो गिरफ्तार
Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा लगा कर जुआ खेलते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 LED टीवी, 4 मोबाइल फोन, 1 रजिस्टर, 1 सेट टॉप बॉक्स और 8 हज़ार रूपए कैश बरामद किए हैं ।
दरअसल गुरुग्राम पुलिस की मानेसर क्राइम ब्रांच को सूचना लगी थी कि गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में दो व्यक्ति IPL मैच पर सट्टा लगाकर जुआ खिलवाते हैं जिस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के ठिकाने पर छापा मारा तो मदनपुरी, गुरुग्राम निवासी तरुण पुत्र रमेश कुमार और पश्चिम बंगाल निवासी नवाब अली पुत्र अली खुर्शीद क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए पाए गए ।
गुरुग्राम पुलिस ने बिना देर करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । दोनों व्यक्तियों के खिलाफ सुशांत लोक पुलिस थाने में जुआ अधिनियम के तहत उचित धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है ।
आपको बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने पहले भी ऐसे दर्जनों लोगो को गिरफ्तार किया है जो क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के कारोबार में लगे हुए थे ।