ऐसे बंटी और बबली से बचकर रहें, व्हाट्सएप पर बना लेते हैं शिकार
Gurugram News Network – आपने बॉलीवुड की बंटी और बबली की फिल्म तो जरुर देखी होगी कि किस तरह युवक युवती मिलकर लोगों को ठगने का काम करते हैं ठीक उसी तरह गुरुग्राम मे भी एक ऐसे ही बंटी और बबली की जोड़ी मिलकर लोगों को चूना लगा रहे थे लेकिन अब गुरुग्राम पुलिस की टीम ने इस शातिर बंटी और बबली की जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया है । हैरानी की बात ये है कि ये बंटी और बबली के जोड़ीदार पति पत्नि है और ये लोगों को व्हाट्सएप के जरिए बड़े ही शातिराना अंदाज में चूना लगा रहे थे ।
दरअसल गुरुग्राम पुलिस के साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस स्टेशन में 5 मई 2020 को एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उनके पास व्हाट्सएप पर उनके एक जानकारी दोस्त का एक मैसेज आया जिसमें दोस्त ने अपनी पत्नि की बहन के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती होने की बात कहकर अपने अकाउंट में 50 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए । जिस व्हाट्सएप नंबर से पीडित व्यक्ति के पास मैसेज आया उस नंबर पर पीडित के दोस्त की फोटो लगी हुई थी । इसीलिए उसने अपना दोस्त समझकर उसके द्वारा बताए गए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए ।
लेकिन जब कुछ दिन बाद अपने दोस्त से बात की तो पता चला कि उसने तो कोई मैसेज नहीं किया जिसके बाद पीडित को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है । जिस आधार पर साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया । इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए करीब ढाई साल बाद साइबर क्राइम की टीम ने दिल्ली के एक होटल से 31 जनवरी को पति पत्नि की इस जोड़ी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पति पत्नि की ये जोड़ी लोगों को व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को इसी तरह ठगी का शिकार बनाते थे ।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर लोगों की प्रोफाइल चेक करते और कई दिन सोशल मीडिया पर रेकी करने के बाद लोगों को व्हाट्सएप नंबर पर लोगों के दोस्तों की फोटो लगाकर फिर ठगी किया करते । दोनों आरोपी पति पत्नि की पहचान गजरात के वडोदरा के रहने वाले रक्षित पटेल और नेहा पटेल के रुप में हुई है । पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया जहां से 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है । ताकि इनसे गहरी पूछताछ की जा सके कि इस तरह की ठगी में इनके साथ कितने लोग शामिल हैं और इन्होंने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है ।