दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे तीन महीने तक रहेगा बंद, जानें वजह
Gurugram News Network- दिल्ली से गुरुग्राम के रास्ते जयपुर जाने वाले वाहन चालकों के लिए यह अहम खबर है। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे को तीन महीने तक बंद किया जाएगा। यहां से वाहनों को डायवर्ट करके वैकल्पिक रास्तों से उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। रूट डायवर्जन किए जाने के कारण वाहन चालकों को दिक्कत होगी और वैकल्पिक रूटों पर जाम लगने की भी संभावना है।
एनएचएआई के अधिकारियों की मानें तो यह डायवर्जन शनिवार से लागू कर दिया गया है। दिल्ली में दो अंडरपास व एक फ्लाईओवर का निर्माण करने के लिए एक्सप्रेस वे का 500 मीटर का हिस्सा बंद किया जाना है। एक अंडरपास द्वारका एक्सप्रेस वे को नेल्सन मंडेला मार्ग से जोड़ेगा जबकि दूसरा द्वारका लिंक रोड को एनएच-48 दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा।
अधिकारियों के मुताबिक, अंडरपास और फ्लाईओवर निर्माण के दौरान एक्सप्रेस वे पर वाहनों को दिल्ली की ओर कैरिजवे के साथ से स्लीप रोड की ओर मोड़ा जाएगा। वहीं, शिव मूर्ति चौराहे के पास एक्सप्रेस वे पर वाहनों को नए स्लीप रोड पर मोड़ा जाएगा। इस रोड से रोजाना करीब 75 हजार वाहन गुजरते हैं। ऐसे में गुरुग्राम से दिल्ली के बीच आवागमन करने वाले वाहनों को एमजी रोड व कापसहेड़ा की तरफ से आवागमन करने की सलाह दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य 90 दिन में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे पर चल सकेगा।