गुरूग्राम में लाखों की संख्या में जा सकते है कोरोना केस
गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क- गुरूग्राम इस वक्त हरियाणा का सबसे हॉटस्पॉट जिला है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है. अभी तक 21 हजार के करीब लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके है….जिसमें से 4067 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 2167 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके है…इसके अलावा 52 लोगों की मौत हो चुकी है तो 1844 लोगों का कोरोना इलाज चल रहा है. इसमें से करीब 15 सौं लोग होम आईसोलेट है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की माने तो आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़े स्तर पर इजाफा हो सकता है जो करीब 1 लाख या उससे पार पहुंच सकता है.
कोरोना के इस प्रकोप से पार पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग गुरूग्राम में करीब 30 अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई. वही वॉलियंटर्स की भी खोज की जा रही है कि बड़ी संख्या में वॉलियंटर्स भी मिल जाए जिससे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें कम हो सके…..इस कड़ी में स्वास्थ विभाग ने 15 नई एंबूलेंस बेड़े में शामिल की है. और अब कुल एंबूलेंस की संख्या 45 पहुंच गई है. इसके साथ ही 1950 हेल्प लाइन नंबर भी शुरू किया गया है जिस पर किसी भी तरह की कोरोना संबंधि जानकारी ली जासकती है. टेस्ट की कम संख्या को देखते हुए 5 नई लैंब भी सुनिश्चित की गई है जहां कोरोना टेस्ट होंगे और उनकी रिपोर्ट उसी दिन उपलब्ध हो जायेंगी….ये लैब वजीराबाद, सेक्टर-39, डूंडाहेडा, सीविल सर्जन ऑफिस समेत एक अन्य जगह सुनश्चित की गई है. वही स्वास्थ्य विभाग इस बात पर भी विचार कर रहा है कि टेस्ट के रेट भी 450 रूपए किए जाए जिसपर सरकार जल्द ही हरी झंडी दे सकती है. वही अस्पतालों की मनमानी को रोकने के लिए भी योजना बनाई जा रही है कि कोरोना मरीज का जो बिल अस्पताल बना रहे है उसकी राशि तय हो जाए. जिसपर जल्द निर्णय लिया जा सकता है..
बढ़ते हुए मामलों के बीच कंटेंमेंट जॉन की संख्या अब 98 वें हो चुकी है. इस बीच इन इलाकों में नियमों का पालन हो इसपर भी सख्ती शुरू होगी….कुछ कंपनियों में नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है उसपर नकेल कसने के लिए अब टीम का भी गठन किया गया है जो इस बात पर नजर रखेगी कि किस इलाके में निमयों का पालन नहीं हो रहा है. इसी कड़ी में अब मास्क नहीं पहनपर चालान भी किए जाएंगे….शहर की स्थिति बेहतर हो सके इसके लिए आरडब्ल्यूए की भी मदद ली जा रही है. जो लोग होम आईसोलेट है वो सही पालन कर सके उसके लिए सभी आरडब्ल्यूए को उन लोगों की लिस्ट दी जायेगी…जिससे उनपर नजर रखी जा सके.
हर व्यक्ति को बेहतर और सुविधा जनक उपचार मिल पाए उसके लिए तैयारी पूरी की जा रही है. वही एंबूलेंस लेट पहुंचने के जो मामले सामने आ रहे है थे उसपर सख्ती बरती जायेगी….और अब सभी लोगों तक एंबूलेंस समय पर पहुंचेगी…..लॉक डाउन को लेकर प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अभी जिस तरीके से तैयारियां है और मामलों में भले ही इजाफा हो रहा है लेकिन सामुदायिक फैलाव बिमारी का नहीं है. जिसके चलते अभी दोबारा लॉक डाउन में जाने की स्थिति नहीं है. हालात सामान्य है. लेकिन एतियात और सावधानियां जरूरी है.
Link For Youtube Video
https://www.youtube.com/watch?v=FcayQqbTStA