Gurugram News Network - एक किशोर द्वारा अपनी ही मौसेरी बहन के साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब नाबालिग ने गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में लड़की को जन्म दिया। अस्पताल से सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए उसे फरीदाबाद पुलिस के पास भेज दिया।
पुलिस के अनुसार उन्हें क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग को डिलीवरी कराने के लिए भर्ती कराया गया है। 29 नवंबर को नाबालिग ने लड़की को जन्म दिया। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सामने आया कि नाबालिग झारखंड की रहने वाली है। उसका मौसेरा भाई उसे करीब सवा साल पहले झारखंड से भगाकर फरीदाबाद ले गया। यहां दोनों एक मकान किराए पर लेकर पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इसके बाद वह गर्भवती हो गई तो उसने बताया कि उसकी मां गुरुग्राम के इस्लामपुर एरिया में रहती है। इस पर वह उसकी डिलीवरी कराने के लिए गुरुग्राम में अपनी मां के पास लेकर आ गया।
आरोपी की मां ने निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी डिलीवरी कराई। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह आरोपी से प्यार करती है और उसी के साथ ही रहना चाहती है। इस पर सदर थाना पुलिस ने बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाने व उसके साथ रेप करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले को जांच के लिए फरीदाबाद पुलिस को भेज दिया है।