अवैध होर्डिंग्स हटाने के नाम पर निगम का खेल
Gurugram News network- शहर में अवैध होर्डिंग्स हटाने के नाम पर नगर निगम कर्मचारियों ने खेल शुरू कर दिया है। शहर में खंभों पर लगे छोटे मोटे होर्डिंग्स तो हटाए जा रहे हैं, लेकिन सत्ताधारियों द्वारा साइन बोर्ड अथवा अन्य स्थानों पर लगाए गए होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सत्ताधारियों व उनके समर्थकों द्वारा शहर के विभिन्न साइन बोर्ड पर लिखे रास्तों को छिपाते हुए अपना प्रचार व शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं, उन्हें हटाने की जहमत निगम कर्मचारी नहीं कर रहे हैं।
शहर को अवैध विज्ञापन मुक्त करने के लिए नगर निगम कमिश्नर मुकेश कुमार आहूजा ने कई दावे पेश किए थे। इन दावों के तहत अवैध विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ FIR तक दर्ज करने की बात कही गई थी, लेकिन यह दावे खोखले ही साबित हुए। शहर में अवैध विज्ञापनों के खिलाफ मुहिम तो शुरू हुई, लेकिन यह छोटी-छोटी प्रचार सामग्रियों तक सीमित रह गई। दीवार पर लगे पोस्टर फाड़ने व खंभे पर लगे छोटे होर्डिंग को हटाने तक ही कार्रवाई की जाने लगी। हटाए गए विज्ञापन भी छुटभैये नेताओं अथवा किसी कंपनी के होते हैं। सत्ताधारी पार्टियों के बड़े नेताओं अथवा समर्थकों के विज्ञापनों की तरफ निगम कर्मचारी देखते भी नहीं हैं।
शहर के प्रमुख चौराहों अथवा सड़कों पर लोगों को रास्ता बताने वाले साइन बोर्ड इन प्रचार सामग्रियों के विज्ञापन स्थल बन गए हैं। इससे शहर की सुंदरता भी दागदार हो रही है। वहीं, अवैध विज्ञापनों पर पक्षपातपूर्ण की जा रही कार्रवाई को लेकर नगर निगम कमिश्नर मुकेश कुमार आहूजा से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।