शहर को गंदा करने पर 186 के खिलाफ निगम का एक्शन
स्वच्छता टीमों द्वारा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैंककर वहां फिर से गंदगी कर देते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था दोबारा से खराब हो जाती है। इस प्रकार की गतिविधि करना गलत है तथा यह दंडनीय अपराध भी है। नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीमें क्षेत्र में लगातार निगरानी रख रही हैं तथा ऐसा करने वालों के 500 रुपए के चालान किए जा रहे हैं।
Gurugram News Network-सडक़ों के किनारों, फुटपाथ, ग्रीन बैल्ट, बाजार क्षेत्रों सहित अन्य सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाना दंडनीय अपराध है तथा ऐसा करने वालों पर स्वच्छता टीमों द्वारा 500 रूपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। सभी से अनुरोध है कि वे कचरा फैलाकर शहर को गंदा ना करें अन्यथा आपका भी चालान किया जाएगा क्योंकि स्वच्छता टीमें क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ.नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार निगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता टीमें लगातार जुटी हुई हैं। इसके तहत सडक़ों, गलियों, ग्रीन बैल्ट, गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जा रही है। स्वच्छता टीमों द्वारा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैंककर वहां फिर से गंदगी कर देते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था दोबारा से खराब हो जाती है। इस प्रकार की गतिविधि करना गलत है तथा यह दंडनीय अपराध भी है। नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीमें क्षेत्र में लगातार निगरानी रख रही हैं तथा ऐसा करने वालों के 500 रुपए के चालान किए जा रहे हैं।
स्वच्छता टीमों द्वारा अगस्त माह में अब तक कचरा फैलाने वाले 186 लोगों पर 1 लाख 13 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। टीमों द्वारा विभिन्न बाजार क्षेत्रों, सडक़ों के किनारों खड़े स्ट्रीट वैंडरों सहित अवैध कचरा डंपिंग करने वालों की निगरानी की जा रही है। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालता है, तो उसका उसी समय चालान किया जा रहा है तथा चालान राशि की अदायगी भी मौके पर ही करवाई जा रही है। इसके अलावा, निगम टीमें ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना नहीं करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटर्स की भी जांच कर रही हैं तथा अवहेलना पाए जाने पर नियम के तहत 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।