गुरुग्राम के मानेसर में तैयार होगी कोरोना की वैक्सीन |
योगेश शर्मा (गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क) – गुरुग्राम के मानेसर में प्रेमा बायोटेक नामक कम्पनी में वैज्ञानिकों द्वारा कोविड वैक्सीन पर रिसर्च शुरू हो गया है | प्रेमा बायोटेक द्वारा प्रोटीन बेस्ड इस वायरस पर वैज्ञानिकों द्वारा ईस्ट वेस सिस्टम का यूज किया जा रहा है और वायरस के तीन प्रोटीन पर थ्री लेयर रिसर्च शुरू की गई है | प्रेमा बायोटेक भारत ही नहीं देश की पहली ऐसी रिसर्च कम्पनी है जो तीन एंटीजेन पर रिसर्च कर रही है |
विश्व में काफी दवाई कम्पनिया कोविड वैक्सीन पर रिसर्च में जुटी है लेकिन प्रेमा बायोटेक द्वारा थ्री लेयर इनटेंजेंट का यह फायदा होगा कि यदि एक एंटीजेन में कोई खामी आ जाती है तो दूसरी व् तीसरी प्रोटेक्टिव लेयर सेफ्टी करेंगी | कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर्स की माने तो वैक्सीन पर रिसर्च कम्प्लीट हों चुकी है, अब भारत सरकार के पास प्रपोजल भेजा गया है ताकि इस वैक्सीन का प्रयोग पहले जानवरो पर किया जाए और उसकी सफलता के बाद इसे ह्यूमन पर एप्लाई किया जाए | वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि यदि प्रयोग सफल होता है तो इस दवा को विश्व के सभी हिस्सों में पहुंचाने के लिए वैक्सीन बनाना उनके लिए सम्भव होगा | ट्रिपल एंटीजेन एप्रोच के अनुसार वायरस के खिलाफ इम्युनिटी प्रदान करने के लिए एंटीजेन देना होता हैं ऐसे में अगर एक एंटीजेन काम नहीं करता तो बाक़ी के दो एंटीजेन आकर वायरस जैसा पार्टिकल आकर इम्युनिटी जनरेट करने की कोशिश कर रहे हैं |