Gurugram News Network – कंपनी के सामान का दुरुपयोग कर एक कर्मचारी द्वारा 35 लाख रुपए का गबन किए जाने का मामला सामने आया है। कर्मचारी ने गबन करने के बाद कंपनी से रिजाइन कर दिया और दस्तावेजों को कंपनी के अधिकारियों के हवाले नहीं किया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में उदय पाल सिंह व नीलम ने बताया कि वह सिंफनी प्रिंटर की कंपनी के डायरेक्टर हैं। उनकी कंपनी में कुलदीप ओझा नामक एक युवक नौकरी करता था जिसने अगस्त महीने में नौकरी छोड़ दी थी इसके लिए उसने ई-मेल से जानकारी दी थी। ई-मेल से मिलने के बाद उसे कहा गया था कि वह कंपनी के सारे अकाउंट हुआ दस्तावेजों को उनके हैंडोवर करे लेकिन ऐसा किए बगैर कंपनी से चला गया।
उन्हें पता लगा कि आरोपी ने उनके एक क्लाइंट पर्पल स्टाइल कंपनी का काम किया है जो कि उनकी नॉलेज में नहीं है। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी ने करीब 35 लाख रुपए का सामान उन्हें दिया है जिसके बिल रिपोर्ट से गायब किए हुए हैं। इस बारे में उनसे पूछा गया तो आरोपी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इस बारे में सेक्टर 4 चौकी पुलिस को शिकायत दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने डीसीपी वेस्ट को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।