शहर

हुडा सिटी सेंटर पर अंडरपास का कल उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

Gurugram News Network- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन के निकट बनाए गए अंडरपास, फलाईओवर, फुटओवर ब्रिज और सतह सड़क का लोकार्पण करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री सेक्टर 111 से सेक्टर 115 तक के लिए जोन-8 के जल आपूर्ति वितरण नेटवर्क का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री सेक्टर 43 के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’  कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को गुरुग्राम में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने वीरवार को इन सभी जगहों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को सबसे पहले हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के निकट नवनिर्मित अंडरपास व फ्लाईओवर आदि का लोकार्पण करेंगे। इन कार्यों पर 52 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत आई है जिससे मैट्रो स्टेशन के पास के क्षेत्र को ट्रैफिक जाम से मुक्त किया गया है। इस परियोजना को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने पूरा करवाया है जिसके तहत 750 मीटर लंबाई का चार लेन का अंडरपास बनाने के अलावा, सिग्नेचर टॉवर व इफको चौक पर दो फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। इनके साथ एक फलाईओवर का निर्माण भी मैट्रो स्टेशन के सामने किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सेक्टर 111 से सेक्टर 115 में रहने वाले लोगों को बेहत्तर पेयजल आपूर्ति का तोहफा भी देंगे। इस जल आपूर्ति परियोजना पर 10 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत आई है। इस परियोजना से सन् 2031 तक की लगभग 93 हजार जनसंख्या को नहरी जल आपूर्ति का लाभ मिलेगा। वर्तमान में इन सेक्टरों में रहने वाले लोग टैंकर से जल आपूर्ति पर निर्भर थे। इन सेक्टरों में अभी लगभग 3 एमएलडी पेयजल की मांग का आंकलन किया गया है। परियोजना के तहत 8429 मीटर लंबाई की पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन बिछाई गई हैं। यह भी बताया गया है कि सेक्टर 111 से सेक्टर 115 में नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग डिवलेपरों को 33 लाईसेंस दे रखे हैं जिनमें से 12 लाईसेंसो के मामले में आक्युपेशन सर्टिफिकेट भी जारी किया जा चुका है। GMDA के अधिकारियों ने कहा है कि यह पेयजल आपूर्ति इतनी बेहतरीन होगी कि लोगों को पानी के शुद्धिकरण के लिए आर ओ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बशर्त है कि कॉलोनाइजर द्वारा पानी के भण्डारण की व्यवस्था का सही ढंग से रखरखाव किया जाए।

 

उपायुक्त ने बताया कि हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर उन दोनों परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-43 के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इस विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में दिए जाने वाला संबोधन सुनेंगे और उसके बाद विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। इस लिहाज से मुख्यमंत्री  नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही गुरुग्राम को विकास परियोजनाओं का तोहफा देने के लिए आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker