Gurugram News Network – सेक्टर-29 मार्केट में चल रहे अवैध नाइट क्लब पर सीएम फ्लाइंग ने रेड की है। टीम ने यहां से भारी मात्रा में शराब पकड़ी है जाे नाइट क्लब में आए लोगों को परोसी जा रही थी। सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने डीएलएफ थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सेक्टर-29 मार्केट में MIDOX Elight नाइट क्लब आबकारी विभाग की अनुमति के बिना चलाया जा रहा है। इस पर असिस्टेंट एक्साइज इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
यहां करीब 25 लोग शराब पीते हुए मिले। यहां मौजूद लोग पुलिस को देखकर निकल गए। यहां मिले वेटर दिल्ली के रहने वाले सूरज को काबू किया जिसने बताया कि वह इस नाइट क्लब में 13 हजार रुपए प्रतिमाह पर नौकरी करता है और इस नाइट क्लब के मालिक ओम प्रकाश, कृष्ण कुमार व हरिकिशन हैं। जांच के दौरान टीम को यहां से अलग-अलग ब्रांड की कई बोतल शराब सहित शेंपियन मिली। इस पर टीम ने यह कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।