अवैध अहाते पर सीएम फ्लाइंग की रेड
Gurugram News Network – सीएम फ्लाइंग की टीम ने बादशाहपुर थाना एरिया में एसपीआर पर अवैध रूप से चल रहे अहाते पर रेड की है। यहां टीम को कुछ लोग शराब पीते मिले हैं। टीम ने एक्साइज विभाग के साथ मिलकर अहाता संचालक व मैनेजर के खिलाफ बादशाहपुर थाने में केस दर्ज कराते हुए अहाते को सील कर दिया है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि एसपीआर रोड सेक्टर-71 में बैंगो-टैंगो स्पाइस के नाम से अवैध रूप से अहाता चलाया जा रहा है। इसमें ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है। टीम ने मौके पर पहुंच कर अहाता संचालक से लाइसेंस मांगा तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पूछताछ में अहाता संचालक की पहचान राकेश कुमार सिन्हा व मैनेजर की पहचान सुमित गुप्ता के रूप में हुई। मौके से उन्हें काबू कर लिया गया। उनके खिलाफ बादशाहपुर थाने में केस दर्ज कराते हुए अहाते को सील कर दिया गया।
रेड के दौरान टीम ने पाया कि यहां आने वाले लोगों से पेमेंट कार्ड स्वाइप मशीन के साथ-साथ पेटीएम स्कैनर से ली जा रही है। टीम ने मौके से बिलबुक, स्वाइप मशीन व पेटीएम स्कैनर कब्जे में लिया है।