Gurugram News Network – सीएम फ्लाइंग ने खाद्य आपूर्ति विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर गुरुग्राम में अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ रेड की है। सीएम फ्लाइंग ने घरों में अधूरे सिलेंडर डिलीवरी करने वाले तीन डिलीवरी ब्वॉय को काबू करने के साथ ही अवैध रूप से बोरवैल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने इन अवैध बोरवैल और आरओ प्लांट को सील करते हुए पानी के टैंकरों को भी जब्त कर लिया है।
अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें शीतला कॉलोनी व अशोक विहार में गैस सिलेंडर के डिलीवरी ब्वॉय द्वारा अवैध रूप से गैस सिलेंडर से गैस निकालने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने मौके पर रेड की। रेड के दौरान तीन टैम्पो सिलेंडर के बरामद किए। इन तीनों टेम्पो में टीम को कुल 82 सिलेंडर मिले। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को जब मौके पर बुलाकर जांच की गई तो पाया गया कि इन सभी सिलेंडरों में 1 से 8 किलो तक गैस कम है। इस पर डिलीवरी ब्वॉय होशियार सिंह, मुकेश कुमार और इजराज अली को काबू कर लिया गया। इनके खिलाफ सेक्टर-5 थाने में केस दर्ज कराए गए हैं। टीम ने यह सभी सिलेंडर कब्जे में ले लिए हैं।
इसके अलावा टीम ने सूचना के आधार पर गांव धनकोट, बसई, धुनेला और उल्लावास में ताबड़तोड़ रेड कर अवैध रूप से चलाए जा रहे बोरवैल को सील किया है। टीम जब सूचना के आधार पर गांव धनकोट और बसई पहुंची तो पाया कि यहां बोरवैल कर भूजल दोहन कर आरओ प्लांट लगाया गया है जिसे टीम ने सील कर दिया। धनकोट में कमल सिंह और बसई में कृष्ण कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, जब सीएम फ्लाइंग की टीम गांव धुनेला में मंजीत के घर और उल्लावास में देवेंद्र के घर पर रेड की तो यहां अवैध रूप से बोरवैल के साथ-साथ बिजली चोरी होना पाया गया। यहां बोरवैल से पानी के टैंकर भरे जा रहे थे। सोहना नगर परिषद ने इन बोरवैल को सील कर दिया और आरटीओ विभाग ने टैंकर सील करने के साथ ही बिजली निगम ने बिजली चोरी का केस बना दिया है।