Gurugram News Network – स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना चलाए जा रहे अस्पताल का सीएम फ्लाइंग ने भंडाफोड़ किया है। यहां बिना डिग्री के डॉक्टर द्वारा मरीजों के इलाज के नाम पर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा था। टीम ने मौके से कथित डॉक्टर को काबू कर उसके पास से दवाएं भी बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-18 थाने में केस दर्ज कराया गया है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव सरहौल में अवैध रूप से सनशाइन मल्टीस्पेशलिस्टी के नाम पर अस्पताल चलाया जा रहा है। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की। यहां से टीम ने कथित डॉक्टर को काबू किया। पूछताछ में उसकी पहचान राजस्थान के रहने वाले मनोज कुमार के रूप में हुई। वह टीम को मेडिकल की कोई डिग्री नहीं दिखा सका। इसके साथ ही टीम ने मौके से कई दवाएं व डॉक्टरों की मोहर भी बरामद की हैं। जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि आरोपी द्वारा अस्पताल में चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा था। सेक्टर-18 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।