Gurugram News Network- सीएम फ्लाइंग व बिजली निगम की टीम ने क्रेशर चलाने के लिए चोरी की बिजली का उपयोग करने का खुलासा किया है। टीम ने क्रेशर मालिक शिकोहपुर निवासी रण सिंह पर 3 करोड़ 13 लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। यह अब तक की प्रदेश की सबसे बड़ी बिजली चोरी मानी जा रही है। क्रेशर में बिजली चोरी करने के लिए क्रेशर मालिक द्वारा केबल को क्रेशर से ट्रांसफार्मर तक केबल जमीन में दबाई हुई थी।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। टीम को सूचना मिली थी कि शिकोहपुर के रहने वाले रण सिंह पुत्र लीला राम का गांव नौरंगपुर में कर्ण स्टोन क्रेशर है। इसमें रात को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक बिजली चोरी की जाती है। क्रेशर को इसी वक्त चलाया जाता है। इस पर टीम ने शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे रेड की तो सूचना सही पाई गई।
जांच के दौरान पाया गया कि क्रेशर संचालक द्वारा 11 केवीए की हाई टेंशन लाइन से 290 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया गया था जबकि मौके पर 538 केवीए का लोड पाया गया। जिस केबल से बिजली चोरी की जाती थी उसे जमीन में दबाया गया था ताकि बिजली निगम के अधिकारियों की नजर उस पर न पड़े। टीम ने जेसीबी की मदद से जमीन में दबाई गई केबल को बरामद कर लिया और क्रेशर में लगाए गए मीटर को भी उतार लिया। बिजली निगम ने क्रेशर संचालक पर जुर्माना लगाया है।