Gurugram News Network – जिला उपायुक्त ने जिले के 17 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उनसे कहा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसका जवाब देने के लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है।
दरअसल, कोविड के केस शहर में लगातार बढ़ रहे हैं। इन केसों से निपटने के लिए डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमेटी की एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सभी प्राइवेट अस्पतलों को बुलाने के लिए ईमेल व व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मैसेज भेजा गया था ताकि कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जा सके। इसके साथ ही एक मॉक ड्रिल पर भी विचार किया जाना था, लेकिन बैठक में जिले के 17 अस्पताल से कोई भी रीप्रजेंटेटिव नहीं पहुंचा।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस पर जिला प्रशासन की तरफ से आर्टिमिस अस्पताल, पारस अस्पताल, मनीपाल, सिग्नेचर, क्लाउड नाइन, आर्यन, मयोम, सत्यम, डब्ल्यू प्रतीक्षा, उमा संजीवनी, आरबीएस, कैलाश, साई सिद्धि, ईएसआई हॉस्पिटल मानेसर, प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, सिल्वर स्ट्रीक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल व लाल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉयरेक्टरों को नोटिस भेजा गया है। इन्हें 24 घंटे में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।