फर्रूखनगर तहसील में CM Flying की Raid,जांच के लिए कई दस्तावेज साथ लेकर गए
डीएसपी देवेंद्र के नेतृत्व में कार्यालय तहसील फर्रूखनगर का औचक निरीक्षण करके Raid की कार्यवाही की गई। अधिकांश पटवारी व कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले I टीम ने तहसील का रिकार्ड खंगाला और दर्जनों फाइले अपने साथ लेकर गई। डीएसपी देवेंद्र ने बताया कि Raid का उदेश्य आमजन के कार्य पारदर्शिता से हो और उनकी लम्बित समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होने बताया कि कार्यालय तहसील फर्रूखनगर से 2024 में की गई रजिस्ट्रियों की जांच की गई और रिकार्ड प्राप्त किया गया।
Gurugram News Network – फर्रूखनगर तहसील में लगातार शिकायत के बाद गुरुवार को CM Flying की टीम ने Raid की। Raid से कार्यालय में हडकंप मच गया। इस दौरान तहसील कार्यालय में तैनात पटवारी और अन्य कर्मचारी नदारद मिली। पांच घंटे तक चली कार्रवाई के बाद टीम तहसील कार्यालयों से दस्तावेजों और कुछ मामलो की फाइलें जांच के लिए लेकर टीम चली गई। हालांकि तहसील का सर्वर नहीं चलने के कारण पूरे रिकॉर्ड की जांच नहीं हो सकी।
डीएसपी देवेंद्र के नेतृत्व में कार्यालय तहसील फर्रूखनगर का औचक निरीक्षण करके Raid की कार्यवाही की गई। अधिकांश पटवारी व कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले I टीम ने तहसील का रिकार्ड खंगाला और दर्जनों फाइले अपने साथ लेकर गई। डीएसपी देवेंद्र ने बताया कि Raid का उदेश्य आमजन के कार्य पारदर्शिता से हो और उनकी लम्बित समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होने बताया कि कार्यालय तहसील फर्रूखनगर से 2024 में की गई रजिस्ट्रियों की जांच की गई और रिकार्ड प्राप्त किया गया।
अवलोकन करने उपरांत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यालय तहसील फर्रूखनगर में सर्वर डाऊन होने के कारण रिकार्ड पूरा नही मिल पाया है। एक दो दिन में रिकार्ड महिया कराने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। उन्होने बताया कि रेड की कार्रवाई करीब पांच घंटे तक चली और इस दौरान काफी लंबित कार्यो की सूची प्राप्त की गई।
फर्रूखनगर तहसील में जो कर्मचारी समय पर कार्यालय में नही पहुंचते या नदारद रहते है उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा। उन्होने बताया कि भविष्य में तय सीमा के अंदर सरकारी कार्यालयों में आमजन की समस्या का समाधान करने पर जोर दिया जाएगा। आमजन द्वारा भी दी शिकायते मिली है, उन्हे उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा I