सीएम फ्लाइंग ने की पांच सितारा होटल पर रेड, जानें वजह
सवा करोड़ का जुर्माना लगाया, खंभे से तार डालकर चोरी की जा रही थी बिजली
Gurugram News Network- सेक्टर-76 में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक पांच सितारा होटल पर रेड की है। रेड के दौरान यहां बिजली चोरी पाई गई जिसके बाद टीम ने बिजली निगम की विजिलेंस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए होटल प्रबंधन पर सवा करोड़ का जुर्माना लगाया है।
अधिकारियों ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सेक्टर-76 के होटल कारा द क्लोवर इन में बिजली चोरी की जा रही है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि यहां खंभे से सीधी लाइन खीच कर होटल में बिजली आपूर्ति की जा रही है। टीम ने जब लोड चेक किया तो पाया कि यहां 166 केवीए से अधिक का लोड चोरी किया जा रहा हैं।
मौके पर मौजूद मिले मेंटेनेंस हैड से पूछताछ की गई तो सामने आया कि यहां बिजली का कनेक्शन लिया ही नहीं गया है। इस पर बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने उस पर करीब सवा करोड़ का जुर्माना लगाया है। इससे पहले टीम ने साल 2022 में भी इसी होटल पर कार्रवाई करते हुए उस वक्त 11 लाख का जुर्माना लगाया था।