Gurugram News Network – शहर के बीचों बीच अवैध रूप से चल रहे अहाते का सीएम फ्लाइंग ने भंडाफोड़ किया है। यहां खुलेआम लोगों को शराब परोसी जा रही थी। टीम ने आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज करा पुलिस के हवाले कर दिया है।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों की मानें तो उन्हें सूचना मिली थी कि न्यू कॉलोनी स्थित जी टाउन स्पाइस रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। यहां आबकारी विभाग की तरफ से अनुमति नहीं ली गई है। जब टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो रेस्टोरेंट संचालक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।
जांच के दौरान पाया गया कि यहां टेबल कुर्सी लगाकर बेसमेंट में करीब एक दर्जन लोगों को शराब परोसी जा रही है। टीम ने जब संचालक से शराब परोसने का लाइसेंस मांगा तो वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। इस पर पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है।
गरीबों का राशन गटक रहा था डिपो धारक, केस दर्ज
सीएम फ्लाइंग ने गरीबों के हक का राशन गटकने वाले डिपो धारक को काबू किया है। टीम ने यह कार्रवाई राजेंद्रा पार्क में खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर की है। यहां डिपो धारक प्रताप के यहां रेड की गई। जांच के दौरान डिपो में 2063 किलोग्राम गेहूं, 18 किलोग्राम चीनी व 8 लीटर सरसों का तेल कम पाया गया।
रेड के दौरान डिपो होल्डर प्रताप मौके पर हाजिर नहीं मिला तथा वहां पर उसका रिश्तेदार हाजिर मिला, जिसने अपने सामने तीन राशन डिपो की भौतिक जांच पड़ताल करवााई। उपरोक्त राशन डिपो प्रताप के पास खुद के राशन डिपो के अलावा दो राशन डिपो अटैच कर रखे थे। टीम द्वारा निरीक्षण करने पर उक्त डिपो होल्डर के पास 3 पी.ओ.एस. मशीन मिली।