सीएम फ्लाइंग ने किया एक और अवैध लैब का भंडाफोड़
Gurugram News Network – सीएम फ्लाइंग की टीम ने मानेसर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही लैब का भंडाफोड़ किया है। टीम ने यहां कई मरीजों की जांच रिपोर्ट बरामद की है। इसके अलावा टीम ने यहां रखे कई उपकरण व जांच किट भी कब्जे में लेकर मानेसर थाना पुलिस को शिकायत दी है। आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव नाहरपुर प्रेम मार्केट में अवैध रूप से अमर पैथ लैब चलाई जा रही है। इस पर सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर रेड की। यहां मौजूद मिले व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसकी पहचान बलिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले अमरजीत के रूप में हुई। उसने टीम को डीएलएमटी का डिप्लोमा दिखाया जोकि नीमस यूनिवर्सिटी जयपुर से जारी किया हुआ था। जांच के दौरान वह लैब का रजिस्ट्रेशन व लैब प्रेक्टिस का प्रमाण पत्र नहीं दिखा सका।
लैब की जांच करने पर यहां लेटरहेड पर 7 रिपोर्ट तैयार मिजली जिसमें से पांच पर अमरजीत ने स्वयं हस्ताक्षर किए हुए थे। मॉर्डन डायग्नोस्टिक सेंटर के लेटरहैड की पांच रिपोर्ट व मार्वल पैथ लैब की पांच रिपोर्ट मिली। लैब में ब्लड टेस्ट करने के उपरकण, मरीजों के नाम एंट्री का रजिस्टर, कोरोना समेत कई अन्य अन्य टेस्ट की किट बरामद हुई हैं। इस दौरान लैब में कई अन्य खामियां भी पाई गई हैं जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मानेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।