जमीन देने के बाद भी वसूला टोल, झड़प के बाद केस
Gurugram News Network- फरीदाबाद-गुरुग्राम टोल प्लाजा के निर्माण में जमीन देने के बाद मिली छूट का फायदा स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहा है I स्थानीय निवासियों की गाड़ियों से टोल वसूलने को लेकर टोल कर्मियों ने चालकों के साथ झड़प की I इसकी शिकायत गाड़ी मालिक ने ग्वाल पहाड़ी चौकी पुलिस को दी I पुलिस ने रविवार देर शाम को शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है I उधर, टोल प्रबंधन ने भी शिकायतकर्ता के खिलाफ क्राॅस केस दर्ज कराया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I
पुलिस के मुताबिक, गांव बंधवाड़ी निवासी कुलदीप ने बताया कि फरीदाबाद-गुरुग्राम टोल निर्माण के लिए उनके गांव की जमीन अधिग्रहित हुई थी I ऐसे में आसपास क्षेत्र के निवासियों के लिए टोल में छूट प्राप्त है I उनके ट्रक गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच चलते हैं I स्थानीय निवासी होने के कारण उनकी गाड़ियों को टोल में छूट प्राप्त है I उन्होंने बताया कि उनके ट्रक पाली क्रेशर जोन से पत्थर लेकर जाते हैं I हाल ही में उन्होंने पांच नए ट्रक खरीदे और इनके रजिस्ट्रेशन नंबर टोल के हैड प्रोजेक्टर आशीष को दे दिए ताकि वह फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच चल रहे इन ट्रकों को रोककर चालक को परेशान न करें I आरोप है कि 11 अगस्त को उनके ट्रकों को टोल प्लाजा पर रोक लिया गया और चालकों से अभद्रता की गई I जब उन्होंने आशीष से बात की तो आशीष ने उनके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी I आरोप है कि आशीष ने टोल कर्मचारियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया I इसमें उन्होंने मौके से भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को शिकायत दी I
वहीं, टोल प्लाजा के हैड प्रोजेक्टर आशीष भारद्वाज ने भी पुलिस को शिकायत देकर कहा कि 11 अगस्त को वह टोल की लेन नंबर 18 से 20 के बीच मौजूद थे I यहां गांव बंधवाड़ी निवासी कुलदीप अपनी गाड़ी में मौजूद था I कुलदीप ने उन्हें देखते ही गाली गलौज करते हुए उनका गला पकड़ लिया और उन्हें मारने की धमकी दी I पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्राॅस केस दर्ज कर लिया है I पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली जा रही है I तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी I