Gurugram News Network – सेक्टर-109 की चिंटल पैराडिसो सोसाइटी के तीन टावर अनसेफ घोषित होने के बाद अब प्रशासन इस सोसाइटी को पूरा तोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस सोसाइटी को पूरी तरह से तोड़ने से पहले इसके शेष बचे छह टावरों का भी स्ट्रक्चर ऑडिट कराया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, मई माह के मध्य तक यह ऑडिट पूरा हो जाएगा जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यदि रिपोर्ट में इन सभी टावरों को भी अनसेफ घोषित किया गया तो पूरी सोसाइटी को ही तोड़ा जाएगा। फिलहाल अनसेफ घोषित हो चुकी टावर ई व एफ के निवासियों के पुर्नवास की तैयारी की जा रही है।
एडीसी विश्राम मीणा ने बताया कि टावर डी, ई और एफ में रहने वाले लोगों और बिल्डर के साथ बैठक की जा रही है। जो लोग फ्लैट के बदले फ्लैट लेना चाहते हैं उन्हें फ्लैट, और जो लोग मुआवजा लेना चाहते हैं उन्हें मुआवजा दिलाया जा रहा है, लेकिन मुआवजे में फ्लैट की कीमत को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। सोसाइटी के लोग आज की कीमतों के अनुसार मुआवजा दिए जाने व इसमें कराए गए इंटीरियर वर्क का भी मुआवजा चाहते हैं, लेकिन बिल्डर सोसाइटी निवासियों के मनमाने दाम देने को तैयार नहीं है। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। संभव है कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक सहमति बन जाएगी।
आपको बता दें कि सेक्टर-109 की चिंटल पैराडिसो सोसाइटी में करीब एक साल पहले टावर डी के छह मंजिल की छत गिर गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद टावर डी को पूरी तरह से खाली कराया गया था। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन सोसाइटी निवासी मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। काफी प्रयास के बाद मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया। वहीं, मामले में दिल्ली आईआईटी की टीम से स्ट्रक्चर ऑडिट कराया गया तो सामने आया कि सोसाइटी के टावर डी के साथ-साथ ई और एफ टावर भी अनसेफ है। इन दोनों टावर में रहने वाले लोगों को भी फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसके बाद अब प्रशासन पूरी सोसाइटी का ही स्ट्रक्चर ऑडिट करा रहा है जिसकी रिपोर्ट मई माह तक आने की संभावना है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।