Gurugram News Network – सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव खोह में रेड कर अवैध रूप से सिगरेट बेचने का भंडाफोड़ किया है। टीम ने यहां चार गोदामों से लाखों रुपए की सिगरेट व गुटका बरामद किया है। गोदाम मालिक के पास इन सिगरेट व गुटके का कोई बिल नहीं था। इस पर जीएसटी की टीम को मौके पर बुलाकर यह सामान जब्त किया है। जीएसटी विभाग टैक्स का आकलन करने में जुटी हुई है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव खोह में सोनू एंटरप्राइजेज नामक दुकान पर सिगरेट, तंबाकू व गुटका अवैध रूप से मौजूद है। इस पर टीम मौके पर पहुंची तो पता लगा कि लाखों रुपए का माल दुकानदार ने अपने गोदाम में छिपाया हुआ है। पूछताछ पर सामने आया कि दुकानदार ने चार गोदाम बनाए हुए हैं जिन पर रेड कर टीम ने लाखों रुपए की सिगरेट, तंबाकू व गुटके को कब्जे में लिया।
इसकी सूचना जीएसटी विभाग को देकर अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। पूछताछ में सामने आया कि सोनू व मोनू दोनों भाइयों ने गांव खोह में चार साल से यह गोदाम बनाए हुए थे। इनके द्वारा टोटल सिगरेट की एजेंसी ली हुई है। अन्य ब्रांड की सिगरेट वह अवैध रूप से बेच रहे हैं। इसके अलावा यहां भारी मात्रा में गुटका, सिगरेट व तंबाकू मिला है। जिसका बिल पूछने पर इसकी कोई जानकारी साेनू व मोनू नहीं दे पाए। इस पर टीम ने इनके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।