Gurugram News Network – शहर के अतुल कटारिया चौक पर बनाए गए फ्लाईओवर का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधिवत तरीके से उद्घाटन किया। हालांकि फ्लाईओवर के निर्माण के बाद इसे वाहनों के आवागमन के लिए करीब दो महीने पहले ही शुरू कर दिया गया था। इस फ्लाईओवर के बनने से करीब 30 हजार वाहन चालकों को राहत मिली है।
कापसहेड़ा से महावीर चौक के बीच यह प्रमुख चौराहा है जिस पर हर वक्त वाहनों की कतार लगी रहती है। अभी यहां शीतला माता रोड से महाराणा प्रताप चौक के बीच अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है जो अंतिम चरण में है। इस अंडरपास का निर्माण पूरा हो जाने के बाद यहां वाहन चालकों को पूरी तरह से राहत मिल जाएगी।
जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल के मुताबिक, अतुल कटारिया चौक का पर यातायात की भीड़ को कम करने के लिए 731 मीटर लंबे 4 लेन फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही यहां 642.30 मीटर लंबे अंडरपास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस जंक्शन के पूरी तरह से खुलने के बाद वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) द्वारा जीएमडीए के इस कार्य पर 47.40 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अतुल कटारिया चौक शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है। यहां से रोजाना औसतन करीब 30 हजार वाहन गुजरते हैं, जिन्हें जाम में फंसे बिना बेहतर यात्रा का लाभ मिलेगा।