Gurugram News Network – बख्तावर चौक पर वाहनों का आवागमन सुगम बनाने के लिए अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। हुड्डा सिटी सेंटर की तरफ से अंडरपास सुभाष चौक की तरफ होगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की 11वीं बैठक में मुख्यमंत्री ने अंडरपास निर्माण के कार्य को मंजूरी दे दी है।
GMDA अधिकारियों के मुताबिक, बख्तावर चौक पर एक जापानी कंपनी द्वारा जमीन खरीदी गई है। यहां एक कंपनी का निर्माण किया जाना है। कंपनी के प्रस्ताव पर मेट्रो द्वारा यहां स्टेशन बनाया जाना है। इसके साथ ही हुड्डा सिटी सेंटर से लेकर हीरो होंडा चौक तक ट्रैफिक को बिना रुकावट चलाया जाना है। इसे देखते हुए अधिकारियों द्वारा यहां फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई गई थी। इस योजना को जब दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों से सांझा किया गया तो उन्होंने फ्लाईओवर के कारण मेट्रो रूट निर्माण में बाधा होना बताया।
इसके अलावा लोगों द्वारा यहां फ्लाईओवर निर्माण के बजाय अंडरपास निर्माण किए जाने का सुझाव भी दिया गया। जिसके बाद जीएमडीए द्वारा अपनी योजना में बदलाव कर अंडरपास निर्माण का प्रस्ताव बनाकर जीएमडीए की बैठक में रखा। इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने अंडरपास निर्माण को मंजूरी दे दी।