फिर दिखा रफ्तार का क़हर, Golf Course Road पर मेट्रो पिलर से टकरा कर पलटी कार
Gurugram News Network – साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर से बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है । जहां आज सुबह सुबह गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड़ पर एक तेज़ रफ्तार कार रैपिड मेट्रो पिलर से टकराकर पलट गई । हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे, गनीमत ये रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई । हादसा आज सुबह करीब सवा पांच बजे हुआ ।
दरअसल सोमवार को ही गुरुग्राम में तेज़ रफ्तार की वजह से फरुखनगर और गढी हरसरु इलाके में पांच नौजवानों की दर्दनाक मौत हो गई थी । लेकिन ऐसे दर्दनाक हादसों से भी आजकल के युवा सबक लेने को राजी नहीं है । शुक्रवार सुबह सुबह भी गुरुग्राम में तेज़ रफ्तार की वजह से एक और हादसा सामने आया है । जब गोल्फ कोर्स रोड़ पर रैपिड मेट्रो पिलर नंबर 185 के पास जब एक तेज़ रफ्तार Kia Seltos कार पहुंची तो वो अनियंत्रित होकर पिलर से जा टकराई और सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई ।
हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे । Gurugram News के एक दर्शक ने ये जानकारी उपलब्ध कराई जिस पर जब पुलिस से मामले की जानकारी ली गई तो सेक्टर 53 पुलिस थाने की पुलिस ने बताया कि आज सुबह कुछ युवा घूमने के लिए कार लेकर निकले लेकिन जब ये कार जेनपेक्ट चौक से सेक्टर 56 की तरफ जा रही थी तो अचानक सड़क पर चल रही अन्य गाड़ी की वजह से हादसा हुआ और कार अनियंत्रित होकर पलट गई लेकिन हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ । शिकायत ना मिलने पर पुलिस ने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है ।
गोल्फ कोर्स रोड़ पर गाड़ी चलाने की स्पीड लिमिट 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तय है लेकिन जिस तरह से हादसा सामने आया है उसे देखकर साफ लगता है कि कार की रफ्तार काफी तेज़ थी जिसकी वजह से कार का ड्राइवर कार पर नियंत्रण ना रख सका और ये हादसा हो गया । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस लगातार कैंपेन चलाती है कि सड़कों पर गाड़ी स्पीड लिमिट में ही चलाएं लेकिन बावजूद इसके सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करते हैं ।