दिल्ली एनसीआरदेशशहरहरियाणा

हरियाणा में बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर 5 लाख का इनाम मिलेगा

Gurugram News Network – क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप अपने घर, दुकान या ऑफिस की बिजली का बिल भरेंगे तो आप लाखों रुपए इनाम जीत सकते हैं । अगर नहीं तो ये खबर आपको सोचने पर मजबूर कर देगी क्योंकि DHBVN ने एक स्कीम निकाली है जिसके तहत अगर कोई पंचायत अपने पंचायती इलाके में रहने वाले सभी लोगों को प्रोत्साहित करके बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन तरीके से कराती है तो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के द्वारा उस पंचायत को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा । इतना ही नहीं ग्रामीण इलाकों में जो उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं उनको भी 2,100 रुपए की इनाम राशि दी जा रही है ।

 

दरअसल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली बिलों के ऑनलाइन डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित किया जा रहा है । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने बताया कि अगर किसी पंचायती क्षेत्र का बिजली बिल का भुगतान 95 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट करती है तो उस पंचायत को 5 लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी । इसी तरह 90 से 95 प्रतिशत भुगतान करने वाली पंचायत को 02 लाख और 80 से 90 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को एक लाख रुपए पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे । उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट माध्यम को प्रोत्साहित करने के लिए यह राशि पंचायतों के लिए निर्धारित की गई है ।

PC Meena
PC Meena, Managing Director, DHBVN

प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्तमान में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा लगभग 1400 करोड़ के जारी किए जा रहे बिलों में से 1100 करोड़ रुपए ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से बिजली निगम में जमा हो रहे हैं । बिजली निगम के कुल उपभोक्ताओं में से लगभग 60 प्रतिशत उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं और बिलों की राशि का लगभग 80 प्रतिशत भुगतान डिजिटल पेमेंट द्वारा हो रहा है। इसमें बिजली निगम के घरेलू, व्यवसायिक, कृषि एवं औद्योगिक उपभोक्ता शामिल हैं।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की वेबसाइट www.dhbvn.org.in से उपभोक्ता अपने बिजली बिल की जानकारी ले सकते हैं और डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने बताया कि बिजली निगम द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए भाग्यशाली उपभोक्ता को भी 2,100 रुपए के पुरस्कार दिए जा रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को अपने बिजली के बिल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए प्रोत्साहन योजना के तहत पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य है कि बिजली उपभोक्ता अपने बिल का ऑनलाइन भुगतान करना आरंभ करें। इससे उपभोक्ताओं का बिजली बिल भुगतान करने के लिए बिजली निगम कार्यालय तक आवागमन का समय बचेगा और बिजली उपभोक्ता उपयोग की गई बिजली का बिल समय पर भुगतान कर बिजली निगम की योजना के मुताबिक पुरस्कार भी प्राप्त करेगा

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker