Gurugram News Network – यदि आप भी किसी भी कंपनी का नंबर गूगल पर सर्च करते हो और सहायता के लिए उस नंबर पर कॉल करते हो तो सावधान हो जाओ। यह किसी कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी का नहीं बल्कि किसी शातिर ठग का नंबर हो सकता है। यह आपको अपनी बातों के जाल में फंसाकर महज 5 से 10 रुपए की ट्रांजेक्शन कराएगा और आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-31 की रहेजा अटलांटिस सोसाइटी की रहने वाली रश्मी मंत्री ने बताया कि उन्होंने एक कोरियर राजस्थान के सीकर से मंगवाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। इस पर उन्होंने कोरियर कंपनी का नंबर गूगल से निकाला और उस पर कॉल कर सहायता मांगी। इस पर कथित कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव ने उन्हें एक लिंक भेज दिया जिसके बाद उस लिंक के जरिए पांच रुपए की ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा।
आरोप है कि इस ट्रांजेक्शन को करने के बाद आरोपियों ने उन्हें जल्द ही कोरियर पहुंचाने की बात कही। अगले दिन वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूएसए चली गई और करीब 15 दिन बाद वापस लौटी। वापस आने के बाद उन्हें पता लगा कि उनके बैंक खाते से करीब 15 लाख रुपए कई ट्रांजेक्शन के जरिए निकल गए। जबकि उन्होंने किसी को भी कोई ओटीपी नहीं बताया। उन्होंने बताया कि यूएसए में होने के कारण उनके पास कोई मैसेज भी नहीं आया था। ऐसे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।