ऑटो

6 लाख के बजट में ख़रीदें Renault Triber 7-सीटर कार, एडवांस फ़िचर्स के साथ माइलेज भी दमदार

Renault Triber : भारतीय मार्केट में एक ऐसी कार भी है जिसमें आपकी पूरी फैमिली बहुत आसानी से फिट हो सकती है और इस कार का नाम Renault Triber है।

Renault Triber : भारतीय मार्केट में एक ऐसी कार भी है जिसमें आपकी पूरी फैमिली बहुत आसानी से फिट हो सकती है और इस कार का नाम Renault Triber है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरुम प्राइस मात्र 6 लाख रुपये है। 

Renault कंपनी Renault Triber एक 7-सीटर कार है जिसकी भारतीय मार्केट में काफी डिमांड है। इस कार की बजट भी बहुत कम है। इस कार की लुक और डिजाइन काफी बेहतरीन है। Renault के इस कार की इंजन और फीचर्स भी काफी जबरदस्त है। आइये इस Renault Triber की कीमत, इंजन और फीचर्स से संबंधित डिटेल्स को जानते हैं। 

Renault Triber Price

भारतीय मार्केट में Renault Triber कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 8.97 लाख रुपये है। दर्शक इस कार को खरीदने के लिए लगभग 60 हजार रुपये तक का भी डिस्काउंट पा सकते हैं। 

Renault Triber Powertrain

Renault Triber में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS की मैक्सिमम पॉवर और 96 Nm का टार्क जनरेट करते हैं। साथ ही इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। Renault Triber के माइलेज की जानकारी दें तो ये 18.2 से 20 km/l तक माइलेज देती है। 

Renault Triber Features

Renault Triber कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो, Apple कार प्ले, LED डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और वायरलेस चार्जर के साथ पुश स्टार्ट-स्टार्प बटन की भी सुविधा है। इस कार में 182mm का हाई ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है, जिससे यह कार सभी तरह की सड़कों पर बड़े आसानी से चल सकती है। वहीं इस कार के सेफ्टी की बात करें तो इसमें 4 एयरबैग, ABS, TCS और रियर व्यू कैमरा जैसे जरुरी फीचर्स शामिल हैं। इस कार में 6 से 7 लोग बहुत आसानी से फिट हो सकते हैं और इस कार की सेकंड-रो सीट पर 3 पैसेंजर की बैठने की सुविधा है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker