Gurugram में बन रहे चार फार्म हाउसों पर चला DTP का Bulldozer
डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में सोमवा को तोड़फोड़ हुई। सबसे पहले तोड़फोड़ दस्ता गांव बुढेड़ा में पहुंच गया। इस गांव में करीब 6.5 एकड़ में दो फार्म हाउस कॉलोनी पनप रही थी। इसमें दो फार्म हाउस निर्माणाधीन मिले, जबकि दो फार्म हाउस तैयार करने के लिए अभी डीपीसी डाली गई थी।
Gurugram News Network – अवैध कॉलोनियों में विकसित हो रहे चार फार्म हाउस पर सोमवार को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने बुलडोजर चला कर कार्रवाई की। इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चले इस अभियान के दौरान किसी तरह का विरोध नहीं हुआ। नगर योजनाकार विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है।
डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में सोमवा को तोड़फोड़ हुई। सबसे पहले तोड़फोड़ दस्ता गांव बुढेड़ा में पहुंच गया। इस गांव में करीब 6.5 एकड़ में दो फार्म हाउस कॉलोनी पनप रही थी। इसमें दो फार्म हाउस निर्माणाधीन मिले, जबकि दो फार्म हाउस तैयार करने के लिए अभी डीपीसी डाली गई थी। भूमाफियाओं ने सड़क का निर्माण कर दिया था। डीटीपीई के आदेश के बाद तोड़फोड़ दस्ते ने इन निर्माणाधीन फार्म हाउस को मलबे में मिला दिया।
तोड़फोड़ दस्ता गांव साढराणा में पहुंच गया। यहां भी दो एकड़ में फार्म हाउस कॉलोनी काटी जा रही थी। एक फार्म हाउस को मलबे में मिलाया गया। सड़क को उखाड़ दिया। गांव चंदू में एक फार्म हाउस कॉलोनी कटती मिली। इसमें छह फार्म हाउस निर्माणाधीन थे। 300 मीटर मीटर की चारदीवारी हो गई थी। सड़क भी बना दी गई थी। तोड़फोड़ दस्ते ने इन सभी को मलबे में मिला दिया।
एटीपी अनीश ग्रोवर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा कनिष्ठ अभियंता नवीन, बबीता के अलावा सोनू और परमिल मौजूद रहे। डीटीपीई ने लोगों से अपील की कि अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों में अपनी जिंदगी की जमापूंजी नहीं लगाने को कहां गया।