फिर सामने आई बिल्डर की मनमानी
Gurugram News Network- फ्लैट बेचने के नाम पर बिल्डर की मनमानी करने का मामला सामने आया है। बिल्डर ने पीड़ित से फ्लैट के नाम पर करीब 50 लाख रुपए ले लिए। सात साल बीतने के बाद भी बिल्डर ने अपना प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया। अब बिल्डर न तो रुपए लौटा रहा है और न ही प्रोजेक्ट पूरा कर रहा है। इसकी शिकायत बादशाहपुर थाना पुलिस को देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अदालत के आदेश पर अब पुलिस ने केस दर्ज किया है।
सेक्टर-54 निवासी पवन कुमार जैन व आशा जैन ने बताया कि उन्होंने ऑप्टस रियलिटी के जरिए सेक्टर-71 CHD बिल्डर के प्रोजेक्ट में 50 लाख रुपए निवेश किए थे। 2014 में शुरू हुए प्रोजेक्ट को साल 2017 तक पूरा किया जाना था, लेकिन आज तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि बिल्डर को 50 लाख रुपए देने के सात साल बाद भी उन्हें अपना आशियाना नहीं मिला। पिछले दिनों उन्होंने हरेरा में केस दायर किया था, लेकिन बिल्डर ने हरेरा में झूठ बोल दिया कि प्रोजेक्ट पर उनका कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन हकीकत कुछ ओर ही बयां कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने फरवरी 2020 में बादशाहपुर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस आयुक्त को ईमेल करके मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस ने उनकी शिकायत को दरकिनार कर दिया। इस पर उन्होंने अदालत की शरण ली। अदालत के आदेश पर अब बादशाहपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।